Latest Post

पाकिस्तान के बल्लेबाज और पूर्व कप्तान यूनुस खान वनडे क्रिकेट से रिटायर्ड हो गए हैं। 37 वर्षीय यूनुस खान ने इंग्लैण्ड के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे मैच से पहले अपने संन्यास की घोषणा की थी।
यूनुस ने इंग्लैण्ड के विरुद्ध अपने आखिरी वनडे में 9 रन बनाए। यूनुस खान का वनडे रिकार्ड इस प्रकार है :

मैच | Match 265
रन | Run 7249
100+ / शतक - 7
50+ / अर्द्धशतक - 48
उच्चतम स्कोर | High Score - 144

'मुझे यह कहते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैं आज वनडे क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूँ। मैंने यह फैसला पत्नी, परिवार और दोस्तों से डिस्कस करने के बाद लिया है। मैं अपने कैरियर से संतुष्ट हूँ। अच्छी बात यह है कि मुझे अपने आप ही क्रिकेट को अलविदा कहने का मौका मिल रहा है।' - यूनुस खान | Younis Khan


बीसीसीआई ( BCCI )  9 नवंबर, 2015 को होने वाली अपनी वार्षिक आम बैठक में वेस्टइंडीज पर लगे प्रतिबंध को हटाने पर विचार कर सकता है। वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम पिछले वर्ष अक्टूबर में भारत दौरे को बीच में ही छोड़ चली गई थी। जिसके बाद बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ( WICB ) पर 4.19 करोड़ डॉलर की राशि का मानहानि का मुकदमा किया था और पूर्व बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने डब्ल्यूआईसीबी को नोटिस भी भेजा था। 
आम बैठक में भारतीय क्रिकेट टीम की चयन समिति में बड़ा बदलाव होने की भी संभावना है। मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल की चयन समिति से छुट्टी हो सकती है। भारत में 2016 में आयोजित ट्वेंटी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले होने वाली इस आम बैठक में एक नहीं बल्कि पाँचों राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को बदले जाने के भी काफी आसार है।

पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान यूनुस खान को इंग्लैण्ड के खिलाफ यूएई में होने वाली वन-डे सीरीज के लिए पाकिस्तान की वन-डे टीम में शामिल कर लिया गया है। यूनिस खान की इस ऑस्ट्रेलिया में खेले गए वन-डे वर्ल्ड कप के बाद टीम में वापसी हुई है। 
मुख्य चयनकर्ता हारून रशीद ने इस संबंध में कहा, - 'हमने टीम के मध्यक्रम बल्लेबाजी को मजबूती देने के लिए यूनिस को वन-डे टीम में शामिल किया है।'

यूनिस खान को टीम में शामिल करने के लिए मुख्य चयनकर्ता रशीद को पाकिस्तान टीम के कोच वकार यूनुस और वन-डे टीम के कप्तान अजहर अली को मनाने के लिए शारजाह जाना पड़ा था। माना ये जा रहा था कि कोच वकार यूनिस खान को वन-डे टीम में रखने के पक्ष में कतई नहीं थे।

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर गेंदबाज शेन वार्न की टीमों के बीच शनिवार को अमेरिका में क्रिकेट ऑल स्टार्स सीरीज | Cricket All-Stars Series शुरू होगी। सचिन्स ब्लास्टर्स और वार्नस वारियर्स टीमों के बीच होने वाला ये ट्वेंटी-20 मैच 45000 दर्शकों की क्षमता वाले सिटी फील्ड Citi Field में खेला जाएगा। इस मैच में क्रिकेट से रिटायर्ड हो चुके दुनिया के कई महान खिलाड़ी खेलेंगे। दोनों टीमों के लिए खिलाड़ियों का बंटवारा ड्रॉ के आधार पर हुआ।
"संन्यास के बाद बल्ला उठाने का मकसद क्रिकेट का वैश्वीकरण है। यह मेरा और वार्न का सपना है। हम चाहते हैं कि एक दिन अमेरिका की टीम क्रिकेट विश्व कप में हिस्सा ले। सभी क्रिकेटर चाहते हैं कि क्रिकेट ओलंपिक का हिस्सा बने। यह एक शुरूआत हो सकती है।" - सचिन तेंदुलकर



सचिन्स ब्लास्टर्स टीम | Sachin's Blasters सचिन तेंदुलकर ( कप्तान ), सौरव गांगुली, ब्रायन लारा, वीवीएस लक्ष्मण, महेला जयवर्धने, कार्ल हूपर, लांस क्लूसनर, मोइन खान, मुथैया मुरलीधरन, कर्टली एम्ब्रोस, ग्लेन मैक्ग्रा, शॉन पोलाक, शोएब अख्तर, ग्रीम स्वान।

वार्नस वारियर्स टीम | Warne's Warriors
शेन वार्न ( कप्तान ), रिकी पोंटिंग, मैथ्यू हेडेन, जैक कैलिस, कुमार संगकारा, माइकल वॉन, एंड्रयू साइमंडस, जोंटी रोड्स, डेनियल विटोरी, सकलेन मुश्ताक, वसीम अकरम, कर्टनी वॉल्श, एलन डोनाल्ड, अजित अगरकर।

ट्विट्टर | Twitter - Cricket All Stars (@T20AllStars)

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

SEO टेकनेट सर्फ | TechNetSurf द्वारा. Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget