पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान यूनुस खान को इंग्लैण्ड के खिलाफ यूएई में होने वाली वन-डे सीरीज के लिए पाकिस्तान की वन-डे टीम में शामिल कर लिया गया है। यूनिस खान की इस ऑस्ट्रेलिया में खेले गए वन-डे वर्ल्ड कप के बाद टीम में वापसी हुई है।
मुख्य चयनकर्ता हारून रशीद ने इस संबंध में कहा, - 'हमने टीम के मध्यक्रम बल्लेबाजी को मजबूती देने के लिए यूनिस को वन-डे टीम में शामिल किया है।'
यूनिस खान को टीम में शामिल करने के लिए मुख्य चयनकर्ता रशीद को पाकिस्तान टीम के कोच वकार यूनुस और वन-डे टीम के कप्तान अजहर अली को मनाने के लिए शारजाह जाना पड़ा था। माना ये जा रहा था कि कोच वकार यूनिस खान को वन-डे टीम में रखने के पक्ष में कतई नहीं थे।
एक टिप्पणी भेजें