Articles by "ऑस्ट्रेलिया"

विश्व क्रिकेट में शुक्रवार ( 27 नवंबर, 2015 ) से पहली बार दिन-रात्रि टेस्ट मैच ( Day-Night Test Match ) होगा जिसमें गुलाबी गेंद का प्रयोग होगा। ये ऐतिहासिक टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा।

इस मैच के संदर्भ में ऑस्ट्रेलिया के कोच माइक हेसन का कहना है कि न्यूजीलैंड के साथ मैच में नई रणनीतियां अपनाई जाएंगी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ और न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम के सामने इस मैच में बड़े निर्णय लेने की चुनौती होगी।
 
स्टीवन स्मिथ ने हाल ही में शेफील्ड शील्ड के घरेलू दिन-रात्रि सत्र में न्यू साउथ वेल्स की कप्तानी करते समय इस तरह के संकेत दिए भी हैं।

अंतिम सत्र में ज्यादा स्विंग करेगी गुलाबी गेंद


माना जा रहा है कि गुलाबी गेंद ज्यादा स्विंग करेगी और अंतिम सत्र में रात्रि में इसे खेलना चुनौतीपूर्ण होगा। पहले दो सत्रों के मुकाबले तीसरे सत्र में बल्लेबाजों को ज्यादा मुश्किलें आ सकती हैं।

'रात को गुलाबी गेंद दिन के मुकाबले ज्यादा स्विंग करेगी। एडिलेड में अंतिम सत्र में गेंदबाजी अहम होगी। यह अनुभव करना अच्छा रहेगा।' माइक हेसन, ऑस्ट्रेलिया के कोच

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने कहा है कि एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रहे पहले दिन-रात टेस्ट मैच के जरिए विश्व क्रिकेट में बदलाव के एक नए दौर का आगाज होगा। शुक्रवार से शुरू होने वाले इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में गुलाबी गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड के सदस्य मार्क टेलर ने चार दिवसीय, 100 ओवरों के टेस्ट मैच और टेस्ट चैंपियनशिप की पैरवी की।
मार्क टेलर ने आगे कहा कि, 'सभी टेस्ट गुरुवार को शुरू होने चाहिए ताकि रविवार को खत्म हो सके। सभी वनडे या टी-20 स्कूल की छुट्टी पर होते हैं या रात में होते हैं।'


Keywords - Mark Taylor in favor of the Four-day day-night Test Match's

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नॉथन लियोन न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले विश्व क्रिकेट इतिहास के पहले दिन-रात्रि टेस्ट में गुलाबी गेंद से गेंदबाजी करने को उत्साहित है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ी गुलाबी गेंद के प्रयोग को लेकर चिंतित हैं लेकिन लियोन इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं। 
नॉथन लियोन ने कहा है कि, 'गुलाबी गेंद कोई भी अंतर पैदा नहीं करेगी और इसका प्रयोग बेहतर साबित होगा। बल्लेबाजों को इस दौरान गेंद की गति का आंकलन करने में समस्या जरूर होगी। हालांकि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि गेंद सफेद है, लाल है या फिर गुलाबी। मैं अपनी रणनीतियों में कोई बदलाव नहीं करूँगा और मेरी कोशिश अपनी निरंतरता को बनाए रखना होगा।'


Keywords - The First day-night Test Australian Spinner Nathan Lyon to support the Pink ball

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने इंग्लैंड में एशेज सीरीज में मिली करारी हार के बाद संन्यास की घोषणा को लेकर हुई अपनी आलोचना पर चुप्पी तोड़ी है। एंड्रयू साइमंड्स और मैथ्यू हेडन ने एशेज सीरीज में क्लार्क की कप्तानी पर सवाल उठाए थे।

माइकल क्लार्क ने अपनी किताब 'एशेज डायरी 2015' में अपने आलोचकों को इसका जवाब दिया है। उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच जॉन बुकानन को भी आड़े हाथों लिया है जिन्होंने उन पर तंज कसा था कि वह कभी देश के लिए नहीं खेले।

क्लार्क ने जॉन बुकानन के बारे में लिखा, 'मुझे नहीं लगता कि जॉन को बैगी ग्रीन कैप के बारे में कुछ पता है क्योंकि उन्होंने कभी इसे पहनी नहीं। उनके पास ऐसी टीम थी कि कोई भी, मेरा कुत्ता जेरी भी, इस टीम को विश्व चैंपियन बना सकता था।'

क्लार्क ने साइमंड्स के बारे में लिखा, 'साइमंड्स ने मेरी कप्तानी की आलोचना की थी। मैं माफी चाहता हूँ लेकिन वह किसी की कप्तानी पर टिप्पणी करने के लायक नहीं है। वह देश के लिए खेलते समय शराब पीकर आ गए थे। उन्हें दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए।'

उन्होंने हेडन के इस आरोप का भी जवाब दिया कि अपने कैरियर की शुरूआत में वह क्लोज में फील्डिंग नहीं करना चाहते थे। उन्होंने कहा, 'मैंने पिछले 12 साल में साबित कर दिया है कि देश के लिए खेलने को मैं कितनी अहमियत देता था और मेरे लिए मेरी 389 बैगी ग्रीन के क्या मायने हैं। यदि पोंटिंग मुझसे हार्बर ब्रिज से कूदने को कहते तो मैं कूद जाता। मुझे ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना उतना पसंद था।'

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

SEO टेकनेट सर्फ | TechNetSurf द्वारा. Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget