पाकिस्तान के बल्लेबाज और पूर्व कप्तान यूनुस खान वनडे क्रिकेट से रिटायर्ड हो गए हैं। 37 वर्षीय यूनुस खान ने इंग्लैण्ड के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे मैच से पहले अपने संन्यास की घोषणा की थी।
यूनुस ने इंग्लैण्ड के विरुद्ध अपने आखिरी वनडे में 9 रन बनाए। यूनुस खान का वनडे रिकार्ड इस प्रकार है :
मैच | Match - 265
रन | Run - 7249
100+ / शतक - 7
50+ / अर्द्धशतक - 48
उच्चतम स्कोर | High Score - 144
'मुझे यह कहते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैं आज वनडे क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूँ। मैंने यह फैसला पत्नी, परिवार और दोस्तों से डिस्कस करने के बाद लिया है। मैं अपने कैरियर से संतुष्ट हूँ। अच्छी बात यह है कि मुझे अपने आप ही क्रिकेट को अलविदा कहने का मौका मिल रहा है।' - यूनुस खान | Younis Khan
एक टिप्पणी भेजें