वेस्टइंडीज से प्रतिबंध हटा सकता है बीसीसीआई
HARSHVARDHAN
11:39 pm
डब्ल्यूआईसीबी
,
बीसीसीआई
,
भारत
,
वेस्टइंडीज
,
BCCI
,
INDIA
,
WEST INDIES
,
WICB
बीसीसीआई ( BCCI ) 9 नवंबर, 2015 को होने वाली अपनी वार्षिक आम बैठक में वेस्टइंडीज पर लगे प्रतिबंध को हटाने पर विचार कर सकता है। वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम पिछले वर्ष अक्टूबर में भारत दौरे को बीच में ही छोड़ चली गई थी। जिसके बाद बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ( WICB ) पर 4.19 करोड़ डॉलर की राशि का मानहानि का मुकदमा किया था और पूर्व बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने डब्ल्यूआईसीबी को नोटिस भी भेजा था।
आम बैठक में भारतीय क्रिकेट टीम की चयन समिति में बड़ा बदलाव होने की भी संभावना है। मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल की चयन समिति से छुट्टी हो सकती है। भारत में 2016 में आयोजित ट्वेंटी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले होने वाली इस आम बैठक में एक नहीं बल्कि पाँचों राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को बदले जाने के भी काफी आसार है।